स्नातक प्रथम वर्ष सेमेस्टर दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग

संवाददाता मनोहर लाल पंवार
बायतु। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बायतु में स्नातक प्रथम वर्ष सेमेस्टर दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि को बढ़ाने के लिए छात्रों ने उच्च शिक्षा आयुक्तालय के नाम का प्राचार्य केशाराम को ज्ञापन दिया। छात्र नेता प्रकाश लीलर ने बताया कि अभी अधिकतर विद्यार्थी मूल दस्तावेज नहीं मिलने के कारण दस्तावेज जमा नहीं कर पाए है दस्तावेज की अंतिम तिथि को आगे बढ़वाकर आम विद्यार्थी को राहत दी जाए ताकि प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। इस दौरान छात्रनेता प्रकाश लीलर, प्रदीप पंवार, चौधरी भीयाराम, दिनेश पंवार, नरेश देवासी, घनश्याम धतरवाल, भगराज पंवार, इंद्र कोडेचा, रूपेश बाना, पवन लीलर, रामाराम बारूपाल, प्रकाश कुमार, हरीश सहित उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






