शहीद प्रेमसिंह राउमावि में मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस,विद्यार्थियों ने बनाए विज्ञान से संबंधित विभिन्न मॉडल

विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया आयोजन, भाग लेने वाले विद्यार्थियों को दिया पुरस्कार,
इस अवसर पर विज्ञान डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।
संवाददाता मनोहर लाल पंवार
गिडा। शहीद प्रेमसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर में मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस,विद्यार्थियों ने बनाए विज्ञान से संबंधित विभिन्न मॉडल तथा इस अवसर पर विज्ञान डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई,आपको बता दे कि विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में हर साल 28 फरवरी को भारत में मनाया जाता है।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस रमन प्रभाव की खोज के कारण मनाया जाता है। इस खोज की घोषणा भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन,सर चन्द्रशेखर वेंकटरमन ने 28 फरवरी सन् 1928 को की थी। इसी खोज के लिये उन्हे 1930 में नोबल पुरस्कार दिया गया था।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का उद्देश्य
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है।
विज्ञान के बिना विकास की राह में तीव्रता से आगे नहीं बढ़ा जा सकता है। विज्ञान से गलत धारणा और अंधविश्वासों ( अन्धविश्वासों ) का विनाश होता है। विज्ञान और तकनीक को प्रसिद्ध करने के साथ ही देश के नागरिकों को इस क्षेत्र मौका देकर नई ऊँचाइयों को हासिल करना भी इसका मुख्य उद्देश्य है।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर ये रहे उपस्थित
प्रधानाचार्य अचलाराम,व्याख्याता अनवर खान, भूराराम गोदारा, गणेश मेवाड़ा, प्रभजीत कौर, नरपतराम जांगिड़, हीरो कुमारी, अरविंद कुमार,हनुमानराम सारण, मनोहर सिंह, महेश कुमार मीणा सहित विद्यार्थी उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?






