शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक बायतु के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं में परचम लहराया

संवाददाता मनोहर लाल पंवार
बायतु । मुख्यालय पर संचालित शिव शक्ति विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक के प्रधानाचार्य उदयसिंह चौधरी में बताया कि विद्यालय में सभी कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों ने जिला व तहसील स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
दसवीं बोर्ड परीक्षा में परचम लहराने वाले विद्यार्थी
भावना बेनिवाल ने 94.50 %, मगाराम डेलू ने 94.00% , तेजेन्द्र कड़वासरा ने 93.67% अंशु सारण ने 93.17 %, मुकेश हुड्डा ने 93.00% , महेश पोटलिया ने 92.30%, अक्षय बाग्ड़वा ने 90.33% , कुसुम पोटलिया ने 90.17% , छगनलाल मूढ़ ने 89.83/%, माया गोस्वामी ने 89.17% ने प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
बारहवीं विज्ञान वर्ग में परचम लहराने वाले विद्यार्थी
निर्मला गोरसिया ने 93.20% , तेजपाल बेनिवाल ने 91.80% , ज्योति चौधरी ने 89.20% ,रावताराम बेनिवाल ने 89.00 %
बारहवीं कला वर्ग में परचम लहराने वाले विद्यार्थी
जयश्री सियाग ने 89.40 % अंक प्राप्त कर विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन कर जिला, तहसील , विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया।
बोर्ड कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि लादुराम दर्जी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा विद्यार्थियों ने हर क्षेत्र में यह साबित कर दिखाया है कि यदि चाह हो तो कोई काम मुश्किल नहीं है, और यदि सच्ची लगन और परिश्रम किया जाए तो कोई भी बाधा लक्ष्य हासिल करने से रोक नहीं सकती है | उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि आपके गौरव का क्षण दूर नहीं है ।आपका भविष्य असीमित संभावनाओं से भरा है। उस पर ध्यान केन्द्रित करें जो आपको उत्साहित और प्रेरित करता है । प्रधानाचार्य उदयसिंह चौधरी ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएँ दी तथा कार्यक्रम में पधारने वाले अभिभावकों व गणमान्य नागरिकों का आभार प्रकट किया।
What's Your Reaction?






