उन्नत बकरी पालन तकनीकों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना

संवाददाता मनोहर लाल पंवार
बायतु। दिशा आर सी डी समाज सेवी संस्था तथा नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में बाड़मेर जिले के ग्राम पंचायत महाबार,भुणिया, लूणू खूर्द व पादरिया की महिलाओं को उन्नत बकरीपालन प्रबंधन एवं तकनिकों पर आधारित आजिविका उधम विकास कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक भ्रमण आईजी एग्रो & गोट फार्म झाख बाड़मेर में आयोजन किया गया। लूणू खूर्द सरपंच ने हरी झंडी दिखाकर 120 महिलाओं की बसों को रवाना किया गया ।
दिशा संस्थान से सामुदायिक सम्पर्क अधिकारी लूणाराम ने बताया कि नाबार्ड द्वारा संचालित आजिविका उधम विकास कार्यक्रम के तहत उन्नत बकरीपालन प्रबंधन एवं तकनिकों पर आधारित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को आईजी एग्रो & गोट फार्म झाख बाड़मेर में शैक्षणिक भ्रमण करवाया जायेगा जिससे महिलाएं बकरीपालन के विभिन्न आयामों , बकरीपालन की आवास व्यवस्था, आहार प्रबंधन , स्वास्थ्य प्रबंधन, टीकाकरण, उन्नत नस्ल के फायदे, पशुओं का खिलान-पिलान ,पशु बीमा, पशुओं का रख-रखाव के तौर-तरीके आदि की समझ बना कर आय के स्रोत को मजबूत कर सकेगी।
परियोजना समन्वयक बलवीर सिंह द्वारा बताया गया कि बाड़मेर जिले के चार ग्राम पंचायतों की 120 महिलाओं को शैक्षणिक भ्रमण करवाकर उन्नत बकरीपालन प्रबंधन एव उन्नत नस्ल की बकरीपालन के तौर-तरीकों से अवगत करवाया जायेगा जिससे महिलाएं सिखकर अपनी आय में सुधार कर सकेगी। इस अवसर पर दिशा संस्थान से परियोजना समन्वयक बलवीर सिंह,शांति देवी एवं ब्रुक इण्डिया परियोजना सहायक विजय सिंह कार्यकर्ता रबनखान,किसनाराम, उर्मिला एवं 120 महिलाएं उपस्थित रहीं।
What's Your Reaction?






