अखिल राजस्थान जांगिड़ ब्राह्मण अधिकारी,कर्मचारी महासंघ का प्रथम स्नेह मिलन समारोह का हुआ भव्य आयोजन।

जिला अध्यक्ष नरपतराम जांगिड़ ने सभी भामाशाहों, अतिथियों एवम् कार्यक्रम व्यवस्था में सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को समारोह को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

Jan 22, 2024 - 19:12
Jan 23, 2024 - 19:27
 0  12
अखिल राजस्थान जांगिड़ ब्राह्मण अधिकारी,कर्मचारी महासंघ का प्रथम स्नेह मिलन समारोह का हुआ भव्य आयोजन।

संवाददाता मनोहर लाल पंवार

बालोतरा :- महंत ओंकार भारती मठाधीश, परेऊ मठ के सानिध्य में एवम् सांगाराम जांगिड़ पूर्व डीजीपी, तमिलनाडु, जीवराज जांगिड़ सिवाना, राजीव जांगिड़ आरएएस, दीपक जांगिड़, डॉ जोगेंद्र विश्वकर्मा, डॉ अक्षय जांगिड़, छगनलाल जांगिड़, डॉ राजूराम जांगिड़, देवीलाल जांगिड के आतिथ्य में अखिल राजस्थान जांगिड़ ब्राह्मण अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम जांगिड़ के निर्देशन में भामाशाहों के सहयोग से जिला शाखा बालोतरा के प्रथम स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ।

इस कार्यक्रम में डॉ सांगाराम जांगिड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज तब संगठित होती है जब प्रत्येक व्यक्ति में समाजसेवा की भावना हो। उन्होंने कहा कि समाज में जो कुरीतियां व नशावृति है उसको दूर कर एक ससुसंस्कारित समाज का निर्माण करना ही व्यक्ति का धर्म होना चाहिए।

राजीव जांगिड़ ने कहा कि समाज कल्याण का भाव जब व्यक्ति में उत्पन्न होता है वो ही व्यक्ति समाज के लिए समय दे पाता है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि सुथार समाज का एक भी बच्चा बाल सुधार गृह में है।

जीवराज जांगिड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुथार समाज भले ही संख्या बल में कम है लेकिन वैचारिक स्तर पर बहुत मजबूत है। महंत ओंकार भारती ने संगठन को आशीर्वाद प्रदान कर कहा कि यह संगठन दिन दुगुनी रात चौगुनी तरक्की करे और अधिक इसका दायरा बढ़ता रहे।

प्रदेशाध्यक्ष राजाराम जांगिड़ ने अपने उद्बोधन कहा कि जांगिड़ समाज के इस संगठन निर्माण का उद्देश्य समाज के प्रबुद्धजनों को उचित मंच प्रदान करना,उनकी समस्याओं का समाधान करना एवम् समाज के उन विद्यार्थियों का सहयोग करना जो किसी कारणवश पढ़ाई बीच में छोड़ रहे है। बांकाराम जांगिड़ जिलाध्यक्ष, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा ने 28 जनवरी को अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के चुनाव में अधिक से अधिक सदस्यों को चुनाव में वोट देने की अपील की। सिरेमल कुलरिया बालोतरा द्वारा संपादित भगवान श्री विश्वकर्मा के बीस नियम पोस्टर का विमोचन मंचासिन अतिथियों द्वारा किया उसका वितरण सम्मेलन में किया गया।

जिला अध्यक्ष नरपतराम जांगिड़ ने सभी भामाशाहों, अतिथियों एवम् कार्यक्रम व्यवस्था में सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को समारोह को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

समारोह में इनकी रही उपस्थित

बालकराम रालडिया, छगनलाल, मदनलाल, ओमप्रकाश, नरेश कुमार जाजवा, हक्काराम, जोगेंद्र विश्वकर्मा, ललित विश्वकर्मा, शांतिलाल जोपिंग अध्यक्ष, श्री विश्वकर्मा छात्रावास समिति, बालोतरा,पोकरराम लुंजा पीएनपी  हैंडलूम, बालोतरा, भंवरलाल व आसूराम पिंगल, मानवेंद्र विश्वकर्मा, ईश्वर लाल बुढड़, सवाईराम कुलरिया पार्षद प्रतिनिधि,बालोतरा, श्री विश्वकर्मा छात्रावास समिति बालोतरा व नरपतराम जांगिड़ पनावड़ा भामाशाह थे। तथा मंच संचालन मेघाराम बोदलिया ने महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस कार्यक्रम में व्यवस्थाओं में सहयोग करने वाले खेताराम धीर, लालूराम भुंदड़, दुर्गाराम बुढड़, मेघाराम , नेनाराम, केवलचंद, लूणाराम, मांगीलाल, शंकराराम धीर, भोलाराम, हस्ताराम, जोराराम, मोहनलाल, भंवरलाल , बालकिशन, सांगाराम धीर, खीमारा, हरखाराम, बाबूलाल, मिश्राराम कुलरिया, कालूराम, मानकचंद, चौथाराम सहित सैकड़ों की संख्या में जांगिड़ ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow