लीलाला के सरपंच हंसराज गोदारा ने बीड़ा उठाकर साफ-सफाई के लिए चलाया अभियान,टांके व नाडियो की साफ-सफाई कराने की पहल

संवाददाता मनोहर लाल पंवार
बायतु। ग्राम पंचायत लीलाला के सरपंच हंसराज गोदारा ने बीड़ा उठाकर साफ-सफाई के लिए अभियान से चलाया। लीलाला में हफ्तेभर में श्रमदान करवाने की बात कही है। श्रमदान और की जाएगी सफाई ताकि वे भी अपने अपने संशाधन करवाकर टांके,नाडी के अन्दर से एक बार कचरा हटाकर यहां साफ सुथरा माहौल तैयार करें। एक दिन में भी हो सकती है सफाई, सफाई के लिए जरूरी नहीं कि इसको लंबा समय लगे। तथा बने टांके व नाडी की साफ-सफाई करने के लिए ग्रामीण से की अपिल कहा की इस बार पानी की किल्लत से जूझ रहे रहे थे इसलिए इस बार बरसाती पानी को ज्यादा से ज्यादा इकठ्ठा किया जाएं ताकि इस बरसाती पानी को अगली ग्रीष्म ऋतु में किल्लत से छुटकारा मिल सके, तथा सरपंच हंसराज गोदारा ने नाडियो की साफ सफाई कराने के लिए मिट्टी को तगारियो से बाहर डाल कर ग्रामीणों से अपिल की। सरपंच ने लीलाला सहित बायतु में कई छोटे-बड़े टांके व नाडियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपिल करते हुए कहा कि किसी भी सूरत में बरसात से पूर्व गांव, हर ढाणी में बने सभी छोटे-बड़े टांकों व तालाबों की साफ-सफाई का कार्य सुनिश्चित करावें ताकि जलजमाव की समस्या से ग्रामवासियों को निजात मिल पाए। सफाई कार्य में तेजी लाने और बरसात से पूर्व साफ-सफाई का कार्य पूरा करें। तालाबों के सौदर्थीकरण का कार्य भी करें घरों घर एक एक पेड़ जरूर लगाएं ताकि इस समय गर्मी बहुत ज्यादा है इसलिए सभी सुंदरता बढ़ाने एवं छाया के लिए पेड़ लगाए उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे काफी महत्व है। आए दिन गर्मी में ज्यादा बढ़ रही है साफ-सफाई एवं बैरिकेडिंग व चार दिवारी बाड़ जरूर करें ताकि बाहर गंदगी अन्दर न आएं। अपील करते हुए कहा कि में किसी भी तरह का कूड़ा करकट या अपशिष्ट टांके व तालाबों में नहीं डाले। लेकिन कुछ माह बाद ही फिर से पहले जैसी हो गई। इस साल सूख रहे तालाबों से जलधारा और जलीय जीव जंतुओं को बचाने की मांग उठी। हमें जल संरक्षण के नियमों का पालन करना चाहिए।
What's Your Reaction?






