आरकेसीएल के ज्ञान केन्द्रों की वार्षिक मीटिंग व पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

Mar 10, 2024 - 08:46
 0  16
आरकेसीएल के ज्ञान केन्द्रों की वार्षिक मीटिंग व पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

संवाददाता मनोज कुमार मालव

झालावाड़। आरकेसीएल के सर्विस प्रोवाइडर टॉप कैरियर कम्प्यूटर्स ने शहर के एक निजी होटल में ज्ञान केन्द्रों की वार्षिक मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें आरकेसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर रवींद्र शुक्ला, प्रोग्राम हेड अभय शंकर, रीजनल मैनेजर महेश सिन्हा व जिला प्रोजेक्ट ऑफिसर झालावाड़ मुकुल कुमार शर्मा उपस्थित रहे। संस्था के प्रबंध निदेशक सुदर्शन गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात मीटिंग की शुरुआत की गई। मीटिंग में सबसे पहले क्वालिटी एजुकेशन प्रदान के लिए टिप्स बताए गए। उसके पश्चात आरकेसीएल के लॉन्च किए गए मोबाइल ऐप की सभी उपस्थित आईटीजीके को ट्रेनिंग दी गई। आरकेसीएल से पधारे एमडी रवींद्र शुक्ला ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी जैसे वीआर, आईओटी, एमआर, एआर, क्लाउड स्टोरेज, थ्री डी प्रिंटिंग  इत्यादि की जानकारी प्रदान की। इन पर आधारित प्रश्न पूछे। सही उत्तर देने वाले ज्ञान केंद्र को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। प्रोग्राम हेड अभय शंकर ने बताया आरकेसीएल ने वर्तमान वर्ष के लिए क्या टारगेट रखा है और उसे किस तरह से प्राप्त करना है। आपने व्यापार के लिए मार्केटिंग के गुर भी ज्ञानकेंद्रों को बताएं। रिजनल मैनेजर महेश सिन्हा ने मोबाइल एप से संबंधित सवालों के जवाब दिए। संस्था द्वारा वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले ज्ञान केंद्रों को सम्मानित भी किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन संस्था निदेशक जया गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस मीटिंग में नेटवर्क के लगभग 100 ज्ञान केंद्र कोटा, बूँदी, बारां व झालावाड़ जिलों से उपस्थित रहे। अंत में सभी ने सामूहिक भोजन का आनंद लिया।                      

                                                 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow