श्रेष्ठ नागरिक निर्माण ही श्रेष्ठ शिक्षा की पहचान - मनोज रामावत

श्रेष्ठ नागरिक निर्माण ही श्रेष्ठ शिक्षा की पहचान -मनोज रामावत

Feb 24, 2025 - 08:46
 0  25
श्रेष्ठ नागरिक निर्माण ही श्रेष्ठ शिक्षा की पहचान - मनोज रामावत

बाटाडू । विद्या भारती विद्यालय आदर्श शिक्षण संस्थान बाड़मेर द्वारा संचालित विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक बाटाडू के प्रांगण में अभिभावक सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप गौड़ जसोल गांधीधाम युवा उद्योगपति,विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र कुमार गौड़ जसोल प्रवासी भारतीय, मुख्यअतिथि डालुराम तहसीलदार बाटाडू, मुख्यवक्ता मनोजकुमार रामावत मंत्री -आदर्श शिक्षण समिति बाड़मेर तथा बलदेव कुमार व्यास जिला प्रवासी बाड़मेर ने की गई। ‌कार्यक्रम की अध्यक्षता भामाशाह दिलीप गौड़ जसोल ने बताया कि आज सौजन्य स्व.आरवी गौड़ स्माइल ट्रस्ट बाटाडू द्वारा स्मार्ट 4k पैनल बोर्ड का लोकार्पण में द्वीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ‌ करके अभिभावक सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि तकनीकी युग को देखते हुए नवीन टेक्नोलॉजी के माध्यम से शिक्षण हो इसके लिए अभिभावकों से भी आग्रह करते हुए कहा कि अन्य खर्चा न करके विद्या मंदिर के भैया बहिनों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा और वर्तमान की तकनीक के माध्यम से ई- लर्निंग शिक्षा देने के लिए दो स्मार्ट डिजिटल पैनल बोर्ड भेंट किया और उसका लोकार्पण भी आज सभी कर रहे हैं।बाल्यावस्था के बारे में अच्छे अनुभवों को विद्या मंदिर के साझा किया। सभी आगंतुक नागरिकों ने डिजिटल पैनल बोर्ड की प्रशंसा की गई।आप द्वारा अटल कम्प्यूटर लैब* का भी विद्या मंदिर में निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र कुमार गौड़ जसोल प्रवासी भारतीय ने भी अपने शब्दों में कहा कि अभिभावक भी विद्यालय से नियमित सम्पर्क रखें व‌ बालकों की दिनचर्या,आदर्श व्यक्तित्व, शारीरिक,व्यावहार का नित्य ध्यान देवें।ओर आप द्वारा विद्यालय में एक शिशु वाटिका प्रयोगशाला व खेलकूद सामग्री की भी घोषणा की गई। मुख्य अतिथि तहसीलदार ने बताया कि विद्यार्थी अपने जीवन व सादगीपूर्ण बनावें व‌ मोबाईल फोन से दूर रहें व नियमित प्रति दिन अध्ययन करें। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता मनोजकुमार रामावत ने अभिभावक सम्मेलन में अभिभावक,मातृशक्ति को सर्वोच्च बताते हुए बालक के जीवन को संवारने में पिता-माता की भूमिका व महता बताई उन्होंने लघु बोध कथाओं के माध्यम से बालकों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों को अति आवश्यक बताया क्योंकि शिक्षा व संस्कार के अभाव में मनुष्य का जीवन अधूरा है अतः हमें अपने बच्चों को उत्तम वातावरण में शिक्षा देने का आह्वान किया। विद्या मंदिर बाटाडू भी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य व राष्ट्रीय शिक्षा नीति अनुसार ही कार्य कर रही है बालकों के अच्छे शिक्षण हेतु जिला समिति व‌ उपसमिति सतत् प्रयासरत हैं। स्पोकन इंग्लिश,अच्छा लेखनी,प्रभावी शारीरिक,प्रभावी शिशु वाटिका प्रयोगशाला के प्रति समर्पित है। कार्यक्रम में उपसमिति बाटाडू के संरक्षक खेताराम,अध्यक्ष रामलाल बैरड,कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार शर्मा,शैक्षिक उन्नयन प्रमुख मोहन लाल बाबुलाल प्रहलाद सिंह भैराराम नगाराम सारण हीरदास अध्यापक उपसमिति सदस्य व अशोक कुमार गोदारा समाजसेवी सिंगोड़िया प्रदीप कुमार व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों व नगर से पधारे अभिभावक मातृ शक्ति,पूर्व छात्र काफी संख्या में मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow