कक्षा 8 के छात्र अनवर खान ने रद्दी कागज से बनाया राम मंदिर मॉडल, देखकर रह जाएंगे हैरान,जो देखने में बेहद ही आकर्षक नजर आ रहा है ।

Feb 26, 2024 - 17:30
Feb 27, 2024 - 09:57
 0  405
कक्षा 8 के छात्र अनवर खान ने रद्दी कागज से  बनाया राम मंदिर मॉडल, देखकर रह जाएंगे हैरान,जो देखने में बेहद ही आकर्षक नजर आ रहा है ।

संवाददाता मनोहर लाल पंवार

सिणधरी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय होडू के कक्षा 8 के छात्र अनवर खान पुत्र शकुर खा गांव-होडू,सिणधरी ने इस मंदिर को तैयार करने में कागज का इस्तेमाल किया है.22 जनवरी को अयोध्या में स्थित राम मंदिर में रामलला विराजमान हुए हैं। जिसको लेकर पूरे देश में उत्साह और खुशी का माहौल हैं. के छात्र अनवर खा ने अखबार की रद्दी से राम मंदिर का भव्य मॉडल तैयार किया है. जो सबको अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. छात्र अनवर खान की माने तो 4 दिन की कड़ी मेहनत के बाद उसने राम मंदिर के इस मॉडल को तैयार किया है.

अनवर के पिता शकुर खां का कहना है कि मेरे बेटे अनवर ने रद्दी कागज से राम मंदिर का मॉडल बनाकर  अपने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय होडू में भेंट किया है एवं जो वेस्ट पेपर होते हैं उन्हीं से रिसाइकल करके मॉडल बनाया है क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर बना है जो मेरे बेटे के मन में था ऐसा का ऐसा में भी बनाऊंगा तो इसकी स्टार्टिंग से 4 दिन में पुरा कर दिया। मेरे घर पर न्यूज पेपर आ रहे थे. तो इसका मन था कि मैं एक दिन राम मंदिर का मॉडल बनाऊंगा और तभी से मैंने ठान ली थी.छात्र अनवर को राम मंदिर बनाने के उपलक्ष में विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक भवेन्द्र गोयल के हाथो से 2000 रूपए नकद पुरस्कार दिया गया।

रद्दी पेपर का किया इस्तेमाल 

नए-नए मॉडल बनाए थे इण्डिया गेट, लाल किला, गोल्ड़न टेम्पल पर मेरा मन कुछ अलग बनाने का था. मतलब मैं अपने आप को एक मिशन देता रहता हूं कि इससे अलग क्या-इससे अलग क्या तो इसी का मेरा मन था इसलिए मैंने और यह राम मंदिर का मेरा अब तक का सबसे बड़ा मॉडल है. क्योंकि यह मेरे लिए एक मिशन भी था कि मैं यह बना पाऊंगा या नहीं बना पाउँगा क्योंकि यह बनाना बहुत मुश्किल है. क्योंकि चाहे इसकी सीढ़ियां हो या इसका बेसमेंट हो तो इसकी शेप बनाना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। अनवर ने बताया कि मैं कक्षा 8 में पढ़ाई कर रहा हूं, स्कूल से आने के बाद फ्री समय में ऐसे माॅडल वर्क करता रहता हूं. मैं इसमें देखता था कि और इससे अच्छा इसमें क्या हो सकता है क्योंकि अभी वह बन रहा है पूरा बना नहीं है इसलिए थोड़ा डिफरेंट था कि मैं कैसे बना पाऊंगा. मैंने इसका पहले बेस बनाया जो कि पूरे रद्दी कागज से बना हुआ है एवं इसके बिम बनाएं जिसमें चार-चार स्टिक लगी हुई है और इसमें कम से कम 15-20 बिम लगे हुए हैं.लेवल टू लेवल में बढ़ता चला गया और आज ये आपके सामने है। उसके साथ-साथ में मैनेज हो जाता है और स्कूल में पढ़ाई भी करता हूं।  तरह से वेस्ट पेपर यूज़ करना है क्योंकि नए-नए मॉडल उसी से बनते हैं और जितने भी नए-नए आइडिया से आगे बनाने का सोच रहा हूं और वेस्ट पेपर से जो जितना अच्छा बन सकता है उसे बनाऊंगा।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow