कृष्णा कम्प्यूटर सेंटर के द्वारा गुरुजन आभार अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारोला कलां मे सेमीनार का किया आयोज
संवाददाता मनोज कुमार मालव
झालावाड़। "गुरुजन आभार अभियान" के अंतर्गत कृष्णा कम्प्यूटर सेंटर के डाइरेक्टर मनोज कुमार मालव के मार्गदर्शन मे आज 26 फरवरी 2024 को झालावाड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारोला कलां में गए। वहां जाकर उन्होंने विद्यार्थियों से "गुरुजनों का आभार" प्रदर्शित करने को कहा और "गुरुजन आभार फ्लेक्स" पर सिग्नेचर करवाये। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा में नकल न करने के लिए भी प्रेरित किया। बोर्ड एग्जाम के लिए बेस्ट ऑफ लक कहा और तनाव रहित रहकर परीक्षा देने के लिए कहा। विद्यार्थियों को कैरियर गाइडेन्स देने के लिए पाथ फाइंडर फ्लेक्स लगाया गया और साथ ही उन्हें संस्था पर आकर निःशुल्क करियर काउंसलिंग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने को कहा गया। जो कि सभी विद्यार्थियों ने उत्साहित हो कर भरे। करियर काउंसलिंग के बारे में बात करते हुये मनोज कुमार मालव ने स्टूडेंट से कहा कि आप परीक्षा के बाद कभी भी कृष्णा कम्प्यूटर सेंटर पर आकर कैरियर से संबन्धित मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर स्टूडेंट्स के लिए क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन भी किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए और सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। और किस प्रकार से विद्यार्थी 10 वी व 12 वी की परीक्षा के बाद मे अपना सपना सही मार्गदर्शन से पूरा कर सकते है!विद्यार्थी को अपने शिक्षकों से समय-समय पर मार्गदर्शन लेते रहना चाइये क्युकी एक विद्यार्थी को सबसे करीब से केवल उसके शिक्षक ही जानते है! इसके बाद एक लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेता विद्यार्थी को पुरस्कृत किया गया।
What's Your Reaction?






