सरकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे- मूँढ - 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' 'शिविर' का हुआ आयोजन।
'विकसित भारत संकल्प यात्रा' शिविर :अवसर पर राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वालीं छात्रा सरोज को अतिथियों ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

संवाददाता मनोहर लाल पंवार
बायतु - विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन शुक्रवार को पंचायत समिति क्षेत्र के निम्बानियो की ढाणी व माडपुरा बरवाला मे हुआ। इस शिविर में जनहित की विभिन्न 17 सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर भाजपा नेता बाला राम मूँढ ने कहा कि केंद्र व राज्य में अब डबल इंजन की सरकार है जिसमें आमजन के कार्यो को अब गति मिलेगी। सरकार का लक्ष्य योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का है। मूँढ ने कहा कि प्रत्येक आदमी को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना आवश्यक है ताकि उनको फायदा मिल सके। शिविर में सम्बन्धित विभागों के सभी अधिकारी नहीं पहुँचने पर भाजपा नेता बाला राम मूँढ ने गहरी नाराजगी जताई तथा जनहित समस्याओं का उचित जवाब नहीं देने पर विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। इस मौके पर भाजपा नेता चेना राम कड़वासरा ने कहा कि शिविर में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण उठाये। कार्यक्रम की शुरुआत मे अतिथियों का स्वागत कर साँस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन हुआ। इसके बाद अखंड भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने की प्रतिज्ञा ली गई।


इस अवसर पर राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वालीं छात्रा सरोज को अतिथियों ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में महिला एंव बाल विकास परियोजना की ओर से आयोजित गोद भराई रस्म आयोजित हुई जिसमें भाजपा नेता बाला राम मूँढ व चेना राम कड़वासरा ने गर्भवती महिलाओं को चुनड़ी ओढ़ा कर व नौनिहालों को अन्न ग्रास देकर बहुमान किया। शिविर में किसानो को कृषि सम्बन्धी व उज्ज्वला योजना से जोड़ने के लिए आवेदन लिए गए। उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास ने शिविर की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी वही विकास अधिकारी राम राज ने आमजन को पंचायती राज विभाग की योजनाओं से अवगत करवाया।


What's Your Reaction?






