राजकीय डाॅ बी.आर. छात्रावास बायतु का आशीर्वाद समारोह मैं 12वीं के विद्यार्थियों को दी सम्मान पूर्वक विदाई

Feb 26, 2024 - 14:50
Feb 27, 2024 - 09:56
 0  140
राजकीय डाॅ बी.आर. छात्रावास बायतु का आशीर्वाद समारोह मैं 12वीं के विद्यार्थियों को दी सम्मान पूर्वक विदाई
राजकीय डाॅ बी.आर. छात्रावास बायतु का आशीर्वाद समारोह मैं 12वीं के विद्यार्थियों को दी सम्मान पूर्वक विदाई

विधार्थियों को मोबाइल व सोशल मीडिया से दूर रहकर एकाग्रता से अध्ययन करने की जरूरत है-  बाबुसिंह धतरवाल

संवाददाता मनोहर लाल पंवार

बायतु। उपखंड मुख्यालय पर राजकीय भीमराव अम्बेडकर छात्रावास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बायतु में 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों का आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। जिसके  मुख्य अतिथि स्थानीय पूर्व सरपंच बाबुसिंह धतरवाल रहे तथा अध्यक्षता चन्दन कोडेचा सरपंच जागुओं की ढाणी ने की एवं विशिष्ट अतिथि हर्ष चौहान व्याख्याता व अनुपम व्याख्याता रहे। छात्रावास अधीक्षक डालूराम ने अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया।

अतिथियों द्वारा संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर व विद्या की देवी सरस्वती की प्रतिमा को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत रूप शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ अनुशासन को अपनाना आवश्यक है तथा मोबाइल,नशा प्रवर्ति, संगत आदि कई विषयों पर चर्चा की‌ कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापकों ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में सफलता के लिए शिक्षा के साथ साथ अनुशासन बहुत आवश्यक है तथा सम्बोधित कर विधार्थियों को मोबाइल व सोशल मीडिया से दूर रहकर एकाग्रता से अध्ययन करने की आवश्यकता है। तथा चन्दन कोडेचा सरपंच ने बताया कि विद्यार्थी सतत् अध्ययन कर अपने जीवन में सफलता के आयाम छुएं तथा कहां की अगर दोस्ती करनी है तो किताबों से करो। ताकि हर मंजिल छू सके। आशीर्वाद समारोह में बच्चों ने अपने अपने अंदाज से साथियों को मोटिवेशनल प्रस्तुतियों की। सभी छात्रों व मेहमानों के बीच हर्ष का माहौल बना दिया। समारोह में अनुशासन व्यवस्था व अतिथियों के जलपान की व्यवस्थाओं में छात्रावास के बालचरों ने सहयोग किया। छात्रावास अधीक्षक डालूराम ने छात्रावास का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, रविवार को आशीर्वाद समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान बारहवीं के विद्यार्थियों को गुलाल माला व स्मृति चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी। तथा वरिष्ठ अध्यापकों ने विद्यार्थियों को परीक्षा भवन में धैर्य के साथ प्रश्न पत्र हल करने के तरीके बताते हुए अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर माता-पिता गांव व छात्रावास का नाम रोशन करने की बात कही तथा आशीर्वचन में बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए विद्यार्थियों को सफलता के गुर बताएं। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि इतने वर्षों तक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लगाव होना लाजमी है। उन्होंने कहा कि स्कूल ने अपनी जिम्मेदारियों और शिक्षक की भूमिका को हर लिहाज में पूरा करने का प्रयास किया है। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से भविष्य में भी पूरे मनोयोग से आगे की शिक्षा जारी रखने का एवं सफल होने का आह्वान किया। भविष्य में अपने विद्यालय एवं परिवार का नाम पढ़ लिख कर रोशन करने को कहा। अपने उद्बोधन में बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को विदा करते समय उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें सफलता का आशीष दिया। यह सर्वविदित है कि समय चुनौतियों से भरपूर है, परंतु अपने पुरुषार्थ से उन का सामना करते हुए बुलंदियों को छूना है। अपने आशीर्वचन में बताया कि विद्यालय ने अपनी पूरी क्षमता से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अवसर उपलब्ध करवाए हैं और अब इन विद्यार्थियों को यहां से प्राप्त शिक्षा और प्रशिक्षण से भविष्य में अपना स्थान बनाना है। विद्यार्थियों ने इस आयोजन में विभिन्न गतिविधियों जैसे नृत्य, गायन, रैम्प वॉक, गेम्स आदि में भाग लेकर कार्यक्रम में छटा बिखेरी। विदाई से पूर्व विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय की शिक्षण पद्धति, शिक्षकों के सहयोग एवं सभी सुविधाओं को दिल से सराहा। खोजेन्द्र देवपाल ने मंच संचालन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इन्होंने कर रखी है घोषणा 

अच्छे अंक प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्र को नया गांव एनडीकेडी के निवासी नेनाराम पंवार सीआईएसएफ ने 1100 रुपए नकद राशि देने की घोषणा की है।

आशीर्वाद समारोह में रहे मौजूद 

दिनेश पंवार वरिष्ठ अध्यापक, महादेव पंवार शारीरिक शिक्षक, छगन लाल देपन प्रधानाध्यापक बाल मंदिर माध्यमिक विद्यालय,जगदीश चौहान वरिष्ठ अध्यापक, राणमल चौहान, खोजेन्द्र देवपाल, मोटाराम पंवार वरिष्ठ अध्यापक, महीपाल पंवार लैब असिस्टेंट , मुलाराम लहुआ व्याख्याता, रामाराम हालू, इन्दाराम बारूपाल , देदाराम लिलड, घेवरचन्द इणखिया, तिलाराम भाटिया, दलपत पंवार, तुलसाराम, खेमाराम, रमेश, शौकत सोलंकी उपसरपंच एनडीकेडी , चम्पा लाल चौहान, भुराराम तंवर सहित कई गणमान्य लोग व छात्रावास के छात्र उपस्थित दर्ज कराई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow