राजस्थान exit poll से परेशान कांग्रेस, 11 में से 8 शीट पर आ रहा बीजेपी का दबदबा
राजस्थान में हर 5 साल बाद सरकार बदलने का रिवाज है, लेकिन इन बार कांग्रेस रिवाज बदलने की सोच रही है, खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार के खिलाफ कोई नाराजगी नही है। लेकिन exit poll के मुताबिक सरकार बीजेपी ही लाएगी।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल सामने आए हैं जिससे नतीजों की तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है.
राजस्थान में विधानसभा 2023 का मतदान 25 नवंबर को हुआ. 3 दिसंबर को रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल की माने तो राजस्थान में 'किसका होगा राज' और 'कौन बनेगा सरताज' की तस्वीर भी साफ हो गई है.
Maha Exit Poll में राजस्थान में BJP को 109 तो कांग्रेस को 77 सीटें मिलने का अनुमान. इसी आधार पर राजस्थान में बीजेपी को बहुमत मिलने की संभावना है.आइए, राजस्थान में आए 10 exit polls पर नजर डालते है।
ABP NEWS-C VOTER
Abp news के अनुसार bjp को 94-114 सीटे मिल सकती है, वहीं कांग्रेस को 71-91 सीटें मिल सकती हैं और 9-19 अन्य सींटें।
INDIA TODAY MY INDIA -
इनके अनुसार कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर है।
जहां कांग्रेस को 85-106 सीटें वहीं बीजेपी को 80-100 सीटें मिलने की संभावना है तथा अन्य बसपा 1-2 और अन्य 8-16.
INDIA TV-
INDIA TV के अनुसार bjp को 80-90 सीटे मिल सकती है, वहीं कांग्रेस को 94-104 सीटें मिल सकती हैं और 14-18 अन्य सींटें।
Danaik bhaskar-
दैनिक भास्कर के अनुसार इस बार भाजपा की सरकार bn सकती है। bjp को 98-105 सीटे मिल सकती है, वहीं कांग्रेस को 85-95 सीटें मिल सकती हैं और 10-15 अन्य सींटें।
जन की बात -
जन की बात के अनुसार इस बार पीएम मोदी का जादू चलेगा । bjp को 100-122 सीटे मिल सकती है, वहीं कांग्रेस को 62-85 सीटें मिल सकती हैं और 14-15 अन्य सींटें।
NEWS 24 TODAY -
NEWS 24 TODAY CHANKYA का अनुमान है की लगातार दूसरी बार कांग्रेस की सरकार बन सकती हैं।
कांग्रेस को 89-113 सीटे मिल सकती है, वहीं BJP को 77-100 सीटें मिल सकती हैं और 2-16 अन्य सींटें।
What's Your Reaction?






